नरेंद्र मोदी 30 मई को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इसको लेकर राष्ट्रपति भवन के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं शपथ ग्रहण वाले दिन राष्ट्रपति भवन के आस-पास के सरकारी कार्यालय समय से पहले बंद हो जाएंगे. साथ ही कुछ रास्तों पर आवाजाही भी बंद रहेगी.
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के आस-पास के सरकारी कार्यालय समय से पहले बंद हो जाएंगे. कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश जारी करके बताया कि नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, रेल भवन, वायु भवन, सेना भवन, डीआरडीओ और हटमेंट्स में स्थित सरकारी कार्यालय दोपहर दो बजे ही बंद कर दिए जाएंगे ताकि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की जा सकें.
बदलेगा रूट
साथ ही शपथ ग्रहण के कारण आम जनता के लिए सड़कों का रूट भी बदला जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह के सुचारू संचालन के लिए विस्तृत सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की गई है. 30 मई को शाम 4 बजे से 9 बजे के बीच आम जनता की आवाजाही के लिए राजपथ (विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक), विजय चौक और आसपास के क्षेत्र जिनमें उत्तर और दक्षिण फव्वारा, साउथ एवेन्यू, नॉर्थ एवेन्यू, दारा-शिकोह रोड और चर्च रोड बंद रहेंगे.
इसके अलावा लगातार VVIP मूवमेंट की वजह से अकबर रोड, राजपथ, तीन मूर्ती मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, पंडित पंत मार्ग, गुरुद्वारा रकाब गंज रोड, त्यागराज मार्ग, एसपी मार्ग, कुषक रोड, के कामराज मार्ग, राजाजी मार्ग, शांती पथ, रायशीना रोड और मोती लाल नेहरू मार्ग पर ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
पुलिस का कहना है कि जहां तक हो सके 30 मई गुरुवार के दिन आम लोग इन सड़कों पर शाम 4 बजे से रात 9 बजे के बीच न गुजरें.