यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे नई शुरुआत करने जा रहा है. रेलवे जल्द ही 'सुविधा ट्रेन' चलाएगा. इस ट्रेन में यात्रियों को पक्के तौर पर सिर्फ कंफर्म सीट मिलेगी. ट्रेन में किसी भी यात्री को वेटिंग सीट मुहैया नहीं कराई जाएगी.
त्योहारों, छुट्टियों पर चलेगी 'सुविधा ट्रेन'
रेलवे ने इस ट्रेन
को गर्मियों-सर्दियों की छुट्टियों और त्योहारों के मौके पर चलाने का फैसला किया है. पहली 'सुविधा ट्रेन'
गोरखपुर से आनन्द विहार के बीच चलाई जाएगी. रेलवे की ओर से पिछले साल से शुरू की गईं प्रीमियम
ट्रेनों को बंद करते हुए 'सुविधा ट्रेन' चलाई जाएंगी. प्रीमियम ट्रेनों से यात्रियों को कुछ दिक्कतों का सामना
करना पड़ रहा था.
IRCTC और रिजर्वेशन काउंटर से मिलेगी टिकट
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सुविधा ट्रेन की टिकट
IRCTC वेबसाइट और रिजर्वेशन काउंटरों से मिलेगी. रिजर्वेशन कराने के लिए 10 से 30 दिन की मियाद
रखी गई है.
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस सुविधा को ऐसे यात्रियों के लिए शुरू किया जा रहा है, जो शॉर्ट टाइम में यात्रा करते हैं और सुविधाजनक यात्रा की उम्मीद रखते हैं.