महाराष्ट्र में व्हाट्सएप्प पर संदेहजनक अंतराष्ट्रीय नंबरों से चुनाव प्रचार हो रहा है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ऑननलाइन प्रचार ने तेजी पकड़ ली है. लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप्प जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स का राजनैतिक पार्टियां भरपूर इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि व्हाट्सएप्प पर मैसेज अंतरराष्ट्रीय नबंरों से आने लगे हैं.
इस वक्त महाराष्ट्र के महासंग्राम में सभी राजनैतिक पार्टियां हर तरीके की रणनीति अपना रही है, जिसमें मोबाइल प्रचार भी शामिल है. तकनीकी जानकारों की मानें तो कुछ राजनैतिक पार्टियों ने करोड़ों रुपये खर्च कर अंतराष्ट्रीय सर्वर ले रखा है, जिसके जरिए वे महाराष्ट्र के करोड़ों लोगों तक अपने मनमुताबिक चुनाव संदेश भेज रहे हैं.
दिखने में यह नंबर आम नंबर जैसा होता है. पहली नजर में एसा लगेगा मानो विदेश में बैठे किसी व्यक्ति ने यह संदेश भेजा हो, लेकिन असलियत में यह नंबर अंतरराष्ट्रीय सर्वर के होते हैं. आईटी विशेषज्ञ देवांग दवे ने कहा, 'ये नंबर अंतरराष्ट्रीय सर्वर के हैं. व्हाट्एप्प पर अधिकतर जो भी मैसेज घूम रहे हैं वो अंतरराष्ट्रीय सर्वर से भेजे जा रहे हैं, ताकि कोई वापस कॉल करके चेक न कर सके.
देवांग की मानें तो यह अंतरराष्ट्रीय सर्वर राजनीतिक पार्टियों ने खरीद रखे हैं, जिससे वह अपनी पार्टी का प्रचार करने के साथ सामने वाली पार्टी की बुराई भी आसानी से कर सके.
इंटरनेट गुरु विजय मुखी के मुताबिक, 'अंतरराष्ट्रीय सर्वर खरीदने की पूरी पेमेंट हवाला के जरिए होता है. ये सर्वर देश के बाहर होते हैं, लेकिन इसे भारत से ही चलाया जाता है.
कुल मिलाकर यदि व्हाट्सएप्प पर मैसेज किसी मोबाइल नंबर से आता है तो जरूरत पड़ने पर पुलिस या चुनाव अधिकारी उस मोबाइल के मालिक की जांच पड़ताल कर सकता है, लेकिन यह नंबर किसी अंतरराष्ट्रीय सर्वर का है तो जांच करना बेहद मुश्किल है.