बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो चुका है. लोकसभा में हंगामे के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, 'संकट ग्रस्त यमन से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला जाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक संयुक्त कोशिश थी. हमने कठिन परिस्थितियों में यमन में रह रहे भारतीयों को सफलतापूर्वक सुरक्षित निकाला.'
उन्होंने कहा, 'यमन से लोगों को निकालने में सभी ने मदद की. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने यमन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के प्रयास को आगे
बढ़ाया.' इस दौरान विपक्ष ने उनके बयान को बाधित करने की हर संभव कोशिश की और भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्पीकर सुमित्रा महाजन
के नजदीक जमा हो गए.
विदेश मंत्री के बयान पूरे करने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी.
- इनपुट IANS