विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीजेपी पर महिला विरोधी होने के आरोप पर जवाब दिया है. विदेश मंत्री ने कहा कि विरोधी बीजेपी को महिला विरोधी पार्टी कहते हैं जबकि बीजेपी ने देश को 4 महिला मुख्यमंत्री और 4 महिला राज्यपाल दिए हैं. विदेश मंत्री राहुल गांधी के उस बयान पर जवाब दे रही थीं जिसमें उन्होंने कहा था कि आरएसएस में कभी महिलाओं को शॉर्ट्स पहने हुए नहीं देखा गया.
सुषमा ने पेश किया अपना उदाहरण
विदेश मंत्री ने यह भी याद दिलाया कि वर्तमान केंद्रीय कैबिनेट में भी 6 महिलाएं शामिल हैं. सुषमा ने बीजेपी-आरएसएस पर लगे महिला-विरोधी होने के आरोप को खारिज करने के लिए अपना उदाहरण भी पेश किया. उन्होंने कहा कि 2014 में उनकी नियुक्ति विदेश मंत्री के तौर पर हुई और इस साल निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्री बनाया गया.
सुषमा इसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करती हुई नजर आईं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से पहले कोई भी महिला सीसीएस (कैबिनेट कमिटी ऑफ सिक्योरिटी) की सदस्य नहीं थीं जबकि आज सीसीएस के 4 सदस्यों में से 2 महिलाएं हैं.
विदेश मंत्री अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं जिसमें उनसे राहुल के आरएसएस में महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी के बारे में सवाल किया गया. उन्होंने कहा कि नेताओं को ऐसी बातें कहना शोभा नहीं देता है.Rivals call BJP anti-women party but it gave 4 women CMs & 4 women guvs. There are 6 women cabinet ministers: Sushma Swaraj in Ahmedabad pic.twitter.com/LYFmgwncAr
— ANI (@ANI) October 14, 2017
शाखा में महिलाओं को देखा है शॉर्ट्स में?
गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस ने हाल ही में बीजेपी-आरएसएस पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया था. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने न सिर्फ RSS में महिलाओं की हिस्सेदारी बल्कि RSS की आधिकारिक पोशाक (हाफ पैंट) को लेकर भी तीखी टिप्पणी की थी. उन्होंने वड़ोदरा रैली में कहा था, इनका (बीजेपी) संगठन RSS है. कितनी महिला हैं उसमें, कभी शाखा में महिलाओं को देखा है शॉर्ट्स में? मैंने तो नहीं देखा."
राहुल ने बीजेपी और आरएसएस पर महिलाओं के प्रति गैर-बराबरी का दृष्टिकोण रखने का आरोप भी लगाया था. राहुल ने कहा था कि इनकी (बीजेपी) थिंकिंग है, जब तक महिला चुप रहे, कुछ बोले ना, तब तक महिला ठीक है. जैसे ही महिला ने मुंह खोला, उसको चुप करवा दो.
राहुल पर स्मृति ईरानी ने किया था पलटवार
केंद्रीय स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को जवाब देते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता को महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए. वहीं, गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने सवाल किया था कि क्या कांग्रेस महिला की पोशाक में ही रुचि रखती है. इसके बाद उन्होंने राहुल को आरएसएस की महिला शाखा रक्षा सेविका समिति के बारे में पढ़ने की सलाह भी दी थी. संयोग से जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह बयान दिया तो आनंदी बेन पटेल भी वहां मौजूद थीं.