पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में शनिवार को सेना के एक वाहन पर हुए आत्मघाती हमले में एक सैनिक की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. इलाके में इस महीने हुआ यह दूसरा ऐसा हमला है. पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक साजिद हुसैन ने बताया कि हमलावर ने स्वयं को रावलकोट शहर से लगभग 15 किमी दूर दोथान में सेना के एक वाहन के पास उड़ा दिया.
हमला शनिवार सुबह स्थानीय समयानुसार लगभग 10 बजे एक चौकी के पास हुआ. अन्य अधिकारियों ने बताया कि एक सैनिक मारा गया, जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को रावलकोट के सैन्य अस्पताल ले जाया गया है. हमले की अब तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. रावलकोट इलाके में सेना पर इस महीने हुआ यह दूसरा हमला है.
इसके पूर्व छह जनवरी को रावलकोट के तरारखाल में सेना की बैरकों के पास हुए एक आत्मघाती हमले में चार जवान मारे गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान ने ले ली थी. पीओके पिछले कई सालों से हिंसा से अप्रभावित था, लेकिन हाल के महीनों में यहां भी हिंसा ने अपने पैर पसार लिए हैं. पिछले महीने मुजफ्फराबाद में शिया समुदाय के एक जुलूस में हुए आत्मघाती हमले में 10 लोग मारे गए थे.
पिछले साल जून में इलाके में पहला आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई थी. खबरों में कहा जा रहा है कि पिछले कुछ सालों में जैश-ए-मुहम्मद और लश्कर-ए-तय्यबा जैसे प्रतिबंधित संगठनों ने पीओके में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने शनिवार के हमले की निंदा करते हुए घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.