भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता सुब्रमण्यम स्वामी राज्यसभा सांसद के लिए नामित किए गए हैं. स्वामी समेत 6 हस्तियों को राज्यसभा भेजने के लिए सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है. जिनमें बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, बॉक्सर मैरीकॉम, सीनियर पत्रकार स्वप्न दास गुप्ता, मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी और अर्थशास्त्री नरेंद्र जादव के नाम हैं.
UPDATE: Subramanian Swamy, Mary Kom, Navjot Sidhu, Journalist Swapan Gupta, Actor Suresh Gopi, Economist Narendra Jadhav nominated for RS
— ANI (@ANI_news) April 22, 2016रणनीति के तहत नामों का चयन
दरअसल राज्यसभा में इस वक्त 7 सीटें खाली हैं. जिसे भरने के लिए केंद्र सरकार के पास अधिकार है. राज्यसभा में अपनी आवाज बुलंद करने के लिए सरकार ने रणनीति के तहत सुब्रमण्यम स्वामी के नाम पर मुहर लगाई. जबकि केरल में विधानसभा चुनाव है और बीजेपी वहां की जनता को सुरेश गोपी के नाम को फाइनल कर एक मैसेज देने की कोशिश की है. इसके अलावा अगर नवजोत सिंह सिद्धू की बात की जाए तो वो पिछले काफी दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे हैं और पार्टी के पास सिद्धू को मनाने के लिए ये बेहतर तरीका है. क्योंकि जल्द ही पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी सिद्धू के महत्व को बखूबी जानती है.
It is a great honour for me of course: Boxer Mary Kom on being nominated to Rajya Sabha pic.twitter.com/OcydgrphPR
— ANI (@ANI_news) April 22, 2016
मैरीकॉम ने जताई खुशी
बॉक्सर मैरीकॉम और मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी ने राज्यसभा के लिए नामित किए जाने पर खुशी जाहिर की. मैरीकॉम ने कहा कि उनके लिए ये सबसे बड़ी और सम्मानजनक उपलब्धि है इसके लिए उन्होंने सरकार का आभार प्रकट किया.
I will be orthodox but I will definitely be unconventional: Suresh Gopi on being nominated for Rajya Sabha pic.twitter.com/DQpvPL7la1
— ANI (@ANI_news) April 22, 2016
गौरतलब है कि राज्यसभा में 12 सीटें मनोनीत होती हैं. फिलहाल 7 खाली हैं जिसमें से 6 के लिए नामों का ऐलान कर दिए गए हैं और एक सीट को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.