scorecardresearch
 

‘ब्लू व्हेल’ के चक्कर में छात्र ने छोड़ा घर, लिखा- ‘ढूंढने की कोशिश की तो कुछ भी कर लूंगा’

महाराष्ट्र के सोलापुर में 11 साल का एक लड़का ‘ब्लू व्हेल’ के टास्क को पूरा करने के लिए घर छोड़कर पुणे जा रहा था, लेकिन वक्त रहते पुलिस उस तक पहुंच गई. लड़के को उसके घर वालों के हवाले कर दिया गया है.

Advertisement
X
‘ब्लू व्हेल’ के चक्कर में छात्र ने छोड़ा घर
‘ब्लू व्हेल’ के चक्कर में छात्र ने छोड़ा घर

‘ब्लू व्हेल’...ये नाम सुनकर ही किसी के भी शरीर में सिरहन दौड़ सकती है. दुनिया भर में सुसाइड गेम के तौर पर ‘ब्लू व्हेल’ कुख्यात हो चुका है. आए दिन इसके जाल में बच्चों के जकड़ने की खबरें आ रही हैं. महाराष्ट्र के सोलापुर में 11 साल का एक लड़का ‘ब्लू व्हेल’ के टास्क को पूरा करने के लिए घर छोड़कर पुणे जा रहा था, लेकिन वक्त रहते पुलिस उस तक पहुंच गई. लड़के को उसके घर वालों के हवाले कर दिया गया है.

सोलापुर में नौवीं क्लास में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र ने पुणे के लिए रवाना होने से पहले एक चिट्टी भी घर पर छोड़ी. इस चिट्ठी में उसने लिखा कि ‘स्कूल बदलने की वजह से मैं घर छोड़ कर जा रहा हूं. मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना. यदि ऐसा किया तो मैं कुछ भी कर लूंगा.’ ये चिट्ठी पढ़कर छात्र के माता-पिता के होश उड़ गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लड़के को ढूंढने के लिए तत्काल अभियान छेड़ दिया. छात्र के मोबाइल के आधार पर उसकी लोकेशन पता लगाने की कोशिश की गई. एक कंडक्टर ने छात्र के हुलिए के आधार पर बताया कि ऐसा लड़का सोलापुर से पुणे जाने वाली बस पर सवार हुआ था. इसके बाद सोलापुर से पुणे जाने वाली बसों की चेकिंग की जाने लगी.

Advertisement

आखिरकार छात्र तक पहुंचने की कोशिश कामयाब हुई और उसे भिगवां के पास पुलिस ने बस से उतार लिया. सोलापुर में बस पर बैठने के बाद भी छात्र गेम में मशगूल रहा. पुलिस ने जब उससे बात करने की कोशिश की तो वो कुछ नहीं बोल रहा था. छात्र के परिवार के मुताबिक वो दिन भर मोबाइल पर गेम खेलता रहता था. हाल में उसका स्कूल भी बदला गया था, इस वजह से वो काफी मायूस था. छात्र को क्रिकेट पसंद था इसलिए उसके पिता ने क्रिकेट एकेडमी में दाखिले के लिए 3000 रुपए दिए थे. बुधवार सुबह 6 बजे वो घर से निकला.    

घर वालों के मुताबिक छात्र बहुत होनहार रहा है और इस तरह का बर्ताव पहले कभी नहीं किया. गेम्स के चक्कर में वो पिछले दो हफ्ते से किसी से बात नहीं कर रहा था. घरवालों को अंदेशा ही नहीं हुआ कि कुछ गलत हो रहा है. बेटे के दोस्तों की ओर से उसके इस गेम के खेलने की जानकारी दिए जाने पर घरवालों के कान खड़े हुए.

बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में भी एक बच्चे ने ‘ब्लू व्हेल’ के जाल में फंस कर स्कूल की तीसरी मंजिल से कूद कर जान देने की कोशिश की. ये तो गनीमत रही कि स्कूल के ही कुछ सतर्क छात्रों ने तत्काल उसे रेलिंग से ऊपर खींच उसकी जान बचा ली.

Advertisement

भारत में ‘ब्लू व्हेल’ का नाम 29 जुलाई को मुंबई में हुए एक हादसे के बाद चर्चा में आया. ‘ब्लू व्हेल’ के सुसाइड चैलेंज का टॉस्क पूरा करते 14 वर्षीय छात्र ने स्कूल की इमारत के पांचवें माले से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

 

Advertisement
Advertisement