भारतीय टेलीविजन इतिहास के सबसे सफल गेम शो कौन बनेगा करोड़पति पर राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग ने चैनल स्टार टीवी और प्रायोजक एयरटेल पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
न्यायमूर्ति एमबी शाह की अध्यक्षता वाले आयोग ने कहा कि स्टार प्लस टेलीविजन और भारती एयरटेल लिमिटेड 'हर सीट हाट सीट' प्रतियोगिता कराने में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियमों का उल्लंघन करते पाए गए हैं.
आयोग ने यह भी पाया कि कि केबीसी-3 के 52 एपिसोड से दूरसंचार कंपनी और चैनल ने 8.12 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया और यह मुनाफा दर्शकों द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भेजे गए एसएमएस के जरिए कमाया गया. आयोग ने कहा कि कंपनी को भारी मुनाफा और बड़ी तादाद में उपभोक्ताओं के प्रभावित होने को देखते हुए एक करोड़ रुपये का जुर्माना एकदम सही है.
उल्लेखनीय है कि लोकप्रिय टीवी गेम शो केबीसी-3 को फिल्म अभिनेता शाहरुख खान द्वारा 22 जनवरी से 19 अप्रैल 2007 के बीच होस्ट किया गया था.