scorecardresearch
 

व्यंग्य: BIGG BOSS में नजर आएंगे AAP नेता!

किसी राज्य में एक ऐसा आदमी रहता था जो रोज दस भैंसों को बेवजह मारता था, राजा के पास खबर गई,राजा ने बुलाकर उसे चेतावनी दी वो न माना कहा, 'स्वभाव में है, आदत पड़ गई है न छूटेगी.' राजा ने उसे कैद करवा कर सूखे कुएं में डाल दिया ताकि वो किसी भैंस को न मार सके, दो दिन बाद उसे निकालकर पूछा गया अब आदत छूटी? उसने बताया, 'नही छूटी,मैने कुएँ की तली से मिट्टी के दस भैंसे बनाए और उन्हें मार डाला.'

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

किसी राज्य में एक ऐसा आदमी रहता था जो रोज दस भैंसों को बेवजह मारता था, राजा के पास खबर गई, राजा ने बुलाकर उसे चेतावनी दी वो न माना कहा, 'स्वभाव में है, आदत पड़ गई है न छूटेगी.' राजा ने उसे कैद करवा कर सूखे कुएं में डाल दिया ताकि वो किसी भैंस को न मार सके, दो दिन बाद उसे निकालकर पूछा गया अब आदत छूटी? उसने बताया, 'नही छूटी,मैने कुएं की तली से मिट्टी के दस भैंसे बनाए और उन्हें मार डाला.'

कुछ बातों की आदत पड़ जाती है,आम आदमी पार्टी आंदोलनों से आई है, इसलिए पार्टी में छोटे-छोटे आंदोलन अन्दर ही अन्दर हमेशा चलते रहते हैं. षड्यंत्र के तौर पर नही बस यूं ही! आदतन. फिलहाल पार्टी में कुछ भी सही नही चल रहा अगर उन्हें कुछ फिर से साथ ला सकता है तो वो है एक बड़ा धरना. आम आदमी पार्टी ने एक बात तो हमेशा से सही कही, वो अलग तरह की राजनीति करने आये हैं.

आंतरिक कलह तो हर पार्टी में होती है यहां साथ में सिर-फुटौव्वल है, जूतम-पैजार है, इमोशन-डिमोशन है. वजह ऊपर बता ही दी गई,आम आदमी पार्टी से बेहतर प्रबंधन तो नवरातों में पहली बार पण्डाल लगाने वाले मुहल्ले के लड़के कर लेते हैं. पार्टी को सही राह पर लाने के लिए राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई,वहाँ जो कुछ हुआ वो कम न था पर दिन ख़त्म होते-होते जैसे-तैसे कुछ निर्णय लिए जा चुके थे.

Advertisement

1.पार्टी में जल्द से जल्द हट्टे-कट्टे मुस्टंडों की भर्ती होगी जो आगे की बैठकों को सुचारू रूप से चलाने के काम आएंगे. नेता चाहें तो अगली बैठकों में हेलमेट और अन्य सुरक्षा उपकरण पहनकर आ सकते हैं.

2. पार्टी के सारे नेता वॉइस क्वालिटी पर ध्यान देंगे,गालियाँ भूलकर भी न देंगे,हर फोन कॉल के अंत में पार्टी का जयघोष करेंगे,घर पर भी पार्टी की टोपी लगाकर रखेंगे,वजह बताई गई कि फोन हो या घर स्टिंग्स से नही बच सकते तो स्टिंग्स को पार्टी प्रचार का जरिया बना डालें.

3.पर्यावरण का ध्यान रखकर नेताओं की आपस में चिट्ठियाँ बंद होंगी,पिछले कुछ समय में जितनी चिट्ठियां लिखी गई हैं कागज की बहुत बर्बादी हुई है. चिट्ठियों के चलते पार्टी को पुराने तरीके पर चलने वाली भी मान लिया गया है.

4. पार्टी छोड़ने वाले नेताओं के लिए नया एप्लीकेशन लॉन्च किया जाएगा,इसके जरिए एक क्लिक में पार्टी से इस्तीफ़ा दिया जा सकेगा,जिसे पार्टी द्वारा निकाला गया है उसे नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा.

5. आगे से पार्टी की हर मीटिंग की वीडियोग्राफी होगी,जिसे बिग बॉस के अगले सीजन में दिखाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement