टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में हार चुकी है. पिछली लाइन को दो बार जोर-जोर से अपनी आवाज में पढ़िए और यकीन दिलाइए खुद को कि टीम इंडिया सच में हार चुकी है.
हम आपका दुःख समझ सकते हैं. ये चौतरफा मार है. महीने के अंत की कड़की, मार्च की क्लोजिंग, टीम इंडिया की हार, ऊपर से नवराते भी चल रहे हैं. बन्दा दुखी भी नहीं हो सकता ढंग से. सत्ताईस मार्च का अखबार दु:स्वप्न की तरह आपकी चौखट पर आएगा, जिसमें भारत की हार से जुड़े आंकड़े और कारण दिए होंगे. उसके पहले यहां पढ़िए भारत की हार के कारण:
IIN के अम्पायर:
एलबीडब्ल्यू पर निर्णय दिए नहीं जा रहे थे, आंख के सामने के रन आउट न होने पर भी थर्ड अम्पायर से पूछा जा रहा था. ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान ये राज भी खुल गया कि आज के अम्पायर IIN से निकलकर आये थे. कई तो ये भी कहते पाए गए कि मैच के पहले की रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैलेबू के कार्टून लेकर अम्पायर्स के कमरों की तरफ जाते देखे गए थे.
अनुष्का ने हराया:
अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया को हराया, दर्शक दीर्घा में उन्हें बैठे देख विराट का ध्यान भटका और वो आउट हो गए. अनुष्का शर्मा टीम इंडिया के लिए अपशकुन साबित हुईं. अगर आप भी इन बातों से इत्तेफाक रखते हैं, तो यकीनन किसी सटोरिये के पास अपनी समझ हार आए हैं.
KRK और पूनम को जो बचाना था:
कमाल राशिद खान ट्विटर छोड़ देते, पूनम पांडे कपड़े उतार देतीं और राखी सावंत सबको मुफ्त बॉडी मसाज देतीं. टीम इंडिया ने हारकर खुद को इन चारों नेमतों से बचा लिया खासतौर पर आखिरी वाली से.
काम आई पाकिस्तानियों की दुआएं:
पाकिस्तानियों ने प्रार्थना की, पाकिस्तान भारत से हार गया. पाकिस्तानियों ने फिर प्रार्थना की, पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से हार गया. भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच में पाकिस्तानी प्रशंसक धर्मसंकट में थे कि प्रार्थना किसके लिए करें. फैसला जो भी लिया गया हो, नतीजा सामने है.
हाय लगी दूर के रिश्तेदारों की:
किसी की सास को हार्ट अटैक आया था, किसी का साढ़ू खो गया, तो किसी के ताऊ नहीं रहे...एक छुट्टी के लिए जाने कितने बहाने बनाए गए थे, जिनके नाम पर छुट्टियां ली गई थीं. उन बेचारों की हाय लग गई टीम इंडिया को. आज के मैच ने सबको एक सबक दे डाला. एक दिन की छुट्टी के लिए रिश्तेदारों को नहीं मारना चाहिए.