कम किराए वाली एयरलाइन स्पाइस जेट ने मंगलवार को फिर कम किराए पर उड़ानों की घोषणा की है. इसके तहत डोमेस्टिक किराये 1,699 रुपये से और अंतरराष्ट्रीय किराए 3,799 रुपये से शुरू होते हैं. यह ऑफर सिर्फ तीन दिन के लिए है और यह 26 फरवरी की आधी रात खत्म हो जाएगा.
कंपनी ने इस स्कीम का नाम कलर द स्काई रखा है और यह खास तौर से होली के लिए ही है. इसके तहत हैदराबाद से विजयवाड़ा, दिल्ली से देहरादून, गुवाहाटी से कोलकाता, अहमदाबाद से मुंबई और बेंगलुरु से हैदराबाद जाने के लिए सिर्फ 1,699 रुपये देने होंगे.
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 3,799 रुपये का भुगतान करना होगा. इसमें दिल्ली से काठमांडू की यात्रा है जबकि अन्य इंटरनेशनल रूटों पर भी छूट है. इस स्कीम के लिए यात्रा 1 मार्च से 20 अप्रैल तक है. इसके लिए एक लाख सीटें रखी गई हैं.