कोलकाता में एयर इंडिया को धमकी भरा फोन करनेवाला शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम प्रसंता बिस्वास है और वो बोंगांव का रहने वाला है. कोलकाता स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों ने नार्थ 24 परगना जिले से शख्स को धर दबोचा.
फोन ट्रैकिंग की मदद से एसटीएफ को यह सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से फिलहाल पूछताछ चल रही है.
कोलकाता के बऊबाजार थाना इलाके में मौजूद एयर इंडिया के रिजर्वेशन ऑफिस में शनिवार की शाम 5:20 बजे धमकी भरा एक फोन कॉल आया. एक अज्ञात शख्स ने एयर इंडिया का दफ्तर उड़ाने और विमान को हाइजैक करने की धमकी दी थी.
धमकी भरे कॉल के बाद कोलकाता में नेताजी सुभाषचंद्र बोस एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई. इसके अलावा टैक्सी स्टैंड से लेकर कई अहम ठिकानों की तलाशी ली गई थी.