कोलकाता में एयर इंडिया के दफ्तर को उड़ाने की धमकी के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यह धमकी शनिवार शाम को किसी ने फोन करके दी. धमकी भरे फोन के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सीआईएसएफ के अफसरों ने बैठक की. धमकी भरे फोन के बाद खुफिया एजेंसी ने एयर इंडिया की दिल्ली-काबुल उड़ान को अलर्ट भी भेजा है.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि यह काल शाम 5 बजकर 40 मिनट पर सिटी बुकिंग ऑफिस के अधिकारियों को मिला. इसके बाद बउबाजार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
प्रवक्ता ने कहा, 'ब्यूरो आफ सिविल एविएशन से संपर्क किया गया है तथा सभी मानक एहतियाती कदम उठाये गए हैं. कोलकाता से उड़ान परिचालन सामान्य है.'
शहर के पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने बताया कि एयर इंडिया दफ्तर में आज एक कॉल आया. हालांकि ऐसे काल काफी सामान्य होते हैं फिर भी हमें इसे काफी गंभीरता से ले रहे हैं. घबराने जैसी कोई बात नहीं है.
(इनपुट भाषा से)