अमेरिकी पिज्जा चेन स्बारो ने भारत में अपना रेस्तरां खोलने की योजना बनाई है. स्बारो उत्तरी और पूर्वी भारत में 40 पिज्जा रेस्तरां खोलेगा. अमेरिकी पिज्जा चेन स्बारो के भारत में आने से आप चाहें तो पूरा पिज्जा न मंगाकर केवल एक टुकड़ा भी ऑर्डर कर सकते हैं.
इस पिज्जा चेन की 40 से अधिक देशों में 800 दुकानें हैं और यह अपने प्रमुख फ्रैंचाइजी ज्योति इंटरनेशनल फूड्स के जरिए देश के उत्तरी एवं पूर्वी भाग में परिचालन करती है.
ज्योति इंटरनेशनल फूड्स के मुख्य कार्यकारी अखिल पुरी ने बताया, ‘स्बारो अपने पिज्जा-बाई-स्लाइस लेकर आएगा जिसमें ग्राहक पूरा पिज्जा ऑर्डर न कर केवल इसका एक टुकड़ा भी मंगवा सकता है.’ पुरी ने बताया, ‘हमने 5 साल में 40 दुकानें खोलने की योजना बनाई है जिस पर 40 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जाएगा.’
उन्होंने कहा कि ये दुकानें पहले दो साल में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खुलेंगी. इसके बाद पंजाब, गुजरात, राजस्थान और कोलकाता जैसी जगहों पर दुकानें खोली जाएंगी.