रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. ट्रेन में सवार होने से पहले अब आप इंटरनेट के जरिये पिज्जा या पास्ता बुक करा सकेंगे. यात्रा के दौरान आपका ऑर्डर सीट पर पहुंच जाएगा.
रेल मंत्रालय ने दिल्ली-जम्मू और दिल्ली-अमृतसर मार्ग पर चुनिंदा रेलगाड़ियों में इंटरनेट के जरिए खाना बुक कराने की सुविधा
देने के लिए प्रयोग के तौर पर यह सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है.
प्रस्ताव के अनुसार यात्री एक इंटरनेट बुकिंग साइट पर अपना नाम, कोच और सीट नंबर देकर अपने लिए भोजन बुक करा सकेंगे और उनका भोजन एक निश्चित स्टेशन पर उनकी सीट पर मुहैया करा दिया जाएगा. भुगतान भोजन मिलने के बाद किया जाएगा.
बिरयानी, पिज्जा, पास्ता, बर्गर और सैंडविच समेत खाने की कई ऐसी वस्तुएं बुक कराई जा सकेंगी जो रेलगाड़ी में उपलब्ध नहीं होतीं. हालांकि राजधानी, दुरंतो और शताब्दी रेलगाड़ियों के किराए में भोजन की व्यवस्था होती है इसलिए इन रेलगाड़ियों में यह सेवा उपलब्ध नहीं होगी. इस संबंध में क्रिस और आईआरसीटीसी के अधिकारियों की पिछले सप्ताह रेलभवन में बैठक हुई थी.
अधिकारी ने बताया कि इस बारे में शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा कि इसके लिए नई साइट बनाई जाएगी या आईआरसीटीसी की मौजूदा बुकिंग साइट पर ही अलग से एक लिंक मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए बोली प्रक्रिया के जरिए खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाली एजेंसी का चयन किया जाएगा.