scorecardresearch
 

जल्‍द ही भारत-म्‍यांमार के बीच शुरू होगी बस सेवा

पड़ोसी देशों से अच्‍छे संबंध बनाने की दिशा में जल्‍द ही मोदी सरकार एक नया कदम उठाने जा रही है. सीमा पार करके पड़ोसी देशों में जाने के लिए एक साप्‍ताहिक बस सेवा शुरू होगी. ये बस सेवा इम्‍फाल, मणिपुर और केंद्रीय म्‍यांमार के मंडाले के लिए शुरू होगी.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पड़ोसी देशों से अच्‍छे संबंध बनाने की दिशा में जल्‍द ही मोदी सरकार एक नया कदम उठाने जा रही है. सीमा पार करके पड़ोसी देशों में जाने के लिए एक साप्‍ताहिक बस सेवा शुरू होगी. ये बस सेवा इम्‍फाल, मणिपुर और केंद्रीय म्‍यांमार के मंडाले के लिए शुरू होगी.

यह बस सेवा अक्‍टूबर में शुरू होगी. ये बस इम्‍फाल से मंडेला 579 किलोमीटर का सफर 14 घंटे में तय करेगी. हालांकि अभी इसका किराया तय नहीं हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक किराया दो हजार रुपये से कम ही रखा जाएगा. इसके साथ ही दोनों तरफ से यात्रियों को 'वीजा ऑन अराइवल' दिया जाएगा.

वर्तमान में भारत और म्‍यांमार के बीच कोई सीधा सड़क मार्ग नहीं है. यहां जाने के लिए पहले दिल्‍ली से बैंकॉक जाना पड़ता है और फिर म्‍यंमार जाने के लिए रंगून या ने पाई तॉ के लिए उड़ान भरनी पड़ती है. सड़क मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि यह प्रोजेक्‍ट दो साल से लटका हुआ था, जिसे नई सरकार के आने के बाद गति मिली है. यह बस सेवा दोनों देशों के बीच न केवल संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि उस क्षेत्र के आर्थिक गतिविधि को भी बढ़ावा देगी.

Advertisement

इस साप्‍ताहिक बस सेवा की प्रतिक्रिया को देखते हुए आगे के प्‍लान को तैयार किया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया, 'विदेश मंत्रालय और सड़क परिवहन मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी इस महीने ने पाई तॉ का दौरा करेंगे, जिससे कि प्रस्‍ता‍वित बस सेवा का फाइनल किया जा सके.'

Advertisement
Advertisement