scorecardresearch
 

म्‍यांमार: सू ची फिर चुनी गईं NLD की नेता

नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू ची रविवार को एक बार फिर म्यांमार की मुख्य विपक्षी पार्टी, नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) की नेता निर्वाचित हुईं.

Advertisement
X
आंग सान सू ची
आंग सान सू ची

नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू ची रविवार को एक बार फिर म्यांमार की मुख्य विपक्षी पार्टी, नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) की नेता निर्वाचित हुईं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एनएलडी की अध्यक्ष के रूप में सू ची का पुनर्निर्वाचन नवनिर्वाचित 120 सदस्यीय केंद्रीय समिति की पहली बैठक में हुआ. एनएलडी के पिछले 25 वर्षो में हुए पहले राष्ट्रीय सम्मेलन में करीब 900 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

एनएलडी की स्थापना 1988 में हुई थी. नवंबर 2010 में सू ची की रिहाई के बाद जनवरी 2012 में इस पार्टी को फिर से कानूनी स्वरूप मिला. सू ची म्यांमार में जुंटा शासन (सैनिक शासन) के दौरान अपने घर में नजरबंद कर दी गई थीं.

Advertisement
Advertisement