म्यांमार में मुस्लिम और बौद्धों के बीच झड़पों के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया गया है. होम मिनिस्ट्री ने दिल्ली पुलिस को एडवाइजरी जारी करके कहा था कि पूजा स्थलों, बौद्ध धार्मिक स्थलों और खास तौर पर उन जगहों की सुरक्षा कड़ी की जाए, जहां तिब्बती रहते हैं.
बोधगया के धमाकों को भी म्यांमार की घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है. इस बीच दिल्ली पुलिस का कहना है कि बोधगया धमाकों के बारे में उसने पहले ही अक्टूबर में सूचना दे दी थी.