सोनिया गांधी बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए चौथी बार नामांकन का पर्चा भरेंगी.
इस मौके पर प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी भी उनके साथ हो सकते हैं. उनके खिलाफ किसी के लड़ने की संभावना नहीं है. ऐसे में सोनिया का लगातार चौथी बार कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय है.
1998 से अब तक के राजनीतिक सफर में सिर्फ एक बार सोनिया को चुनाव का सामना करना पड़ा है.
उनके अध्यक्ष पद पर चुने जाने की औपचारिक घोषणा कल यानी 3 सिंतबर को की जायेगी. कांग्रेस दफ्तर में जश्न की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.