कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने PM नरेंद्र मोदी पर फिर सियासी हमला बोला है. सोनिया ने सवाल किया कि क्या व्यापम घोटाले और ललित मोदी विवाद के बारे में बोलने के लिए प्रधानमंत्री के पास एक भी शब्द है?
कांग्रेस अध्यक्ष के दो दिन के रायबरेली दौरे का यह दूसरा और आखिरी दिन है. सोनिया गांधी ने तीखे स्वर में पूछा कि मोदी व्यापम घोटाले के बारे में क्यों नहीं बोलते हैं? ललित मोदी विवाद में बीजेपी के मंत्रियों को निशाने पर लेते हुए सोनिया ने कहा कि मोदी सुषमा स्वराज और वसुंधरा राज के बारे में मौन क्यों हैं? सोनिया पीएम मोदी के 'हवालाबाज' वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रही थीं.
PM मोदी के 'हवालाबाज' वाली टिप्पणी पर कमेंट
दरअसल, पीएम मोदी ने भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि कालेधन को लेकर सरकार ने जो कानून बनाया है, उससे 'हवालाबाज' परेशान हैं. उन्होंने कहा कि नए कानून से हवाला कारोबारियों को संकट दिख रहा है. सोनिया गांधी ने मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगाई.