राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में सोनिया गांधी को एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष चुना गया है. इसके साथ ही लंबे समय से राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की अटकलों पर भी विराम लग गया.
दरअसल, राहुल गांधी ने बीते दिनों कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक में कहा था कि सभी लोग सीधे उन्हें रिपोर्ट करें. इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब पार्टी की कमान राहुल को सौंपी जा सकती है. हालांकि कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में ज्यादातर लोगों का भरोसा सोनिया पर ही रहा और इसी के चलते एक साल के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. सीडब्लूसी ने बैठक में पार्टी के 50 प्रतिशत पद एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है.
सोनिया ने मोदी की कोसा, राहुल को सराहा
बैठक में सोनिया ने प्रधानमंत्री पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने नरेंद्र मोदी की सरकार को वादे पूरे करने में विफल बताते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए राहुल गांधी की तारीफ की.
सोनिया गांधी ने कहा, 'मोदी सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने में विफल रही है. भूमि बिल पर भी सरकार ने यूटर्न ले लिया, जबकि बिल पर संसद की अनदेखी की गई.' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार मीडिया को भी नोटिस और दूसरे तरीकों से धमकी दे रही है. लेखकों और विचारकों को रास्ते से हटाया जा रहा है.
Congress Working Committee meeting underway at AICC HQ in Delhi. pic.twitter.com/tUVO1lQ5uF
— ANI (@ANI_news) September 8, 2015
नेहरू को बनाया जा रहा निशानासोनिया ने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था नीचे की ओर जा रही है और लोगों के ऊपर महंगाई को बोझ बढ़ता ही जा रहा है.
Congress Working Committee meeting underway at AICC HQ in Delhi. pic.twitter.com/aet6Lxhkwz
— ANI (@ANI_news) September 8, 2015
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के साथ भी मोदी सरकार की नीति समझ से परे है. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के साथ कोई सुसंगत नीति बनाने की बजाय सरकार यह भी नहीं सोच पा रही है कि क्या किया जाय और क्या नहीं. हमारे जवान और नागरिकों को लगतार निशाना बनाया जा रहा है.'सोनिया गांधी ने कहा कि पिछले हफ्ते देश को इस बात के स्पष्ट सबूत मिल गए कि मोदी सरकार को आरएसएस ही चला रही है.
Congress Working Committee meeting underway at AICC HQ in Delhi. pic.twitter.com/tUVO1lQ5uF
— ANI (@ANI_news) September 8, 2015