scorecardresearch
 

पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी अस्पताल में भर्ती

लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी को हल्का मस्तिष्काघात होने की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
X

लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी को हल्का मस्तिष्काघात होने की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

चटर्जी ने रविवार देर शाम सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की और उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी पी टंडन ने कहा, ‘चटर्जी को रविवार शाम लगभग साढ़े आठ बजे भर्ती कराया गया था. उन्हें हल्का मस्तिष्काघात हुआ था. उनका इलाज हुआ है और अब उनकी हालत स्थिर है. अभी वे गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं.’

उन्होंने कहा, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. पिछले छह माह में 84 वर्षीय चटर्जी को दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement