scorecardresearch
 

सौर घोटाला: विपक्ष ने मांगा केरल के CM का इस्‍तीफा

माकपा के नेतृत्व वाली विपक्षी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने विधान सभा में सौर घोटाला मामले को लेकर केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को निशाने पर लेते हुए उनके इस्तीफे की मांग की और शोरशराबा किया जिसके चलते कार्यवाही स्थगित कर दी गई. हालांकि चांडी ने कहा कि विपक्ष का आरोप एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है.

Advertisement
X
ओमन चांडी
ओमन चांडी

माकपा के नेतृत्व वाली विपक्षी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने विधान सभा में सौर घोटाला मामले को लेकर केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को निशाने पर लेते हुए उनके इस्तीफे की मांग की और शोरशराबा किया जिसके चलते कार्यवाही स्थगित कर दी गई. हालांकि चांडी ने कहा कि विपक्ष का आरोप एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है.

केरल में पिछले दो हफ्ते से इस घोटाले को लेकर हंगामा मचा हुआ है. सोमवार को पुलिस ने इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे युवा वाम संगठन के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया जिसके बाद विपक्ष ने मंगलवार को सदन में एक स्थगन प्रस्ताव का नोटिस लाकर घोटाला मामले को उठाया.

प्रस्ताव को लेकर नोटिस की मांग करते हुए माकपा नेता सी दिवाकरन ने विशेष तौर पर सौर पैनल मामले के शिकायतकर्ता श्रीधरन नायर के बयान को लेकर चांडी के इस्तीफे की मांग को दोहराया. श्रीधरन ने कहा था कि वह घोटाले की आरोपी सरिता नायर के साथ सौर परियोजना पर चर्चा करने के लिए चांडी से मिले थे.

श्रीधरन ने मलयाली टीवी चैनलों को कल बताया था कि वह पिछले साल 9 जुलाई को चांडी से मिल थे और परियोजना पर चर्चा की थी. तब सरिता भी वहां मौजूद थी.

Advertisement

श्रीधरन के बयान को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि वह श्रीधरन से मिले थे लेकिन श्रीधरन बतौर खदान मालिक संघ के प्रतिनिधि उनसे मिले थे और उनकी सौर पैनल परियोजना को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी.

चांडी ने साथ ही कहा कि वह सरिता नायर से नहीं मिले. सत्तारूढ़ संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) विपक्ष द्वारा उठाए गए मामले का सामना करने के लिए एकजुट है और किसी राजनीतिक साजिश को लेकर घुटने नहीं टेकेगा. विपक्षी नेता मुख्यमंत्री के जवाब से असंतृष्ट होकर विधानसभा अध्यक्ष जी कार्तिकेयन के आसन के पास चले गए. जब विरोध जारी रहा तो कार्तिकेयन ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

सौर घोटाला, सरिता नायर और उसके सहयोगी बीजू राधाकृष्णन द्वारा सौर पैनल आपूर्ति संबंधी पेशकश कर कई लोगों को करोड़ों रूपए की चपत लगाने से जुड़ा मामला है.

Advertisement
Advertisement