scorecardresearch
 

MP के 480 गांवों में लगेंगे सौर ऊर्जा पम्प

मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति निर्बाध रूप से करने के लिए नौ जिलों के 480 गांवों में सौर ऊर्जा पंप लगाए जाएंगे.

Advertisement
X
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति निर्बाध रूप से करने के लिए नौ जिलों के 480 गांवों में सौर ऊर्जा पंप लगाए जाएंगे.

इस उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने ऊर्जा विकास निगम के साथ मिलकर एक योजना तैयार की है. पहले चरण में नौ जिलों के 480 गांवों में डुअल सिस्टम सोलर पम्प सेट की स्थापना की जा रही है.

भोपाल जिले के तीन गांवों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन सोलर पम्प सेट स्थापित किए गए हैं, जो सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं. दूसरे चरण में प्रदेश के प्रत्येक जिले में दो-दो सोलर पम्प सेट लगाए जाने की योजना तैयार की गई है. इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल प्रदाय कार्यक्रम के तहत राशि प्राप्त की जाएगी.

Advertisement
Advertisement