scorecardresearch
 

स्नैपडील ने फिर भेजा मोबाइल की जगह पत्थर

ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज हर दिन बढ़ता जा रहा है. लोग घर बैठे बिना थके, बिना घूमे सारे शोरूम और छोटी बड़े ब्रांड से मनचाही शॉपिंग कर रहे हैं.

Advertisement
X

ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज हर दिन बढ़ता जा रहा है. लोग घर बैठे बिना थके, बिना घूमे सारे शोरूम और छोटी बड़े ब्रांड से मनचाही शॉपिंग कर रहे हैं. ईजी एक्सचेंज और रिटर्न पॉलिसी के फायदे भी सबको लुभा रहे हैं. लेकिन कहीं न कहीं धोखेबाजी के केस भी सामने आ रहे हैं. हाल ही में स्नैपडील वेबसाइट की तरफ से एक ऐसी ही धांधलेबाजी सामने आई है.

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले अनुज माथुर इस धोखे का शिकार हुए हैं. अनुज ने 30 जनवरी को स्नैपडील से माइक्रोमैक्स का बोल्ड ए065 मॉडल का मोबाइल ऑर्डर किया था. लेकिन 6 फरवरी को जब ऑडर्र अनुज के पास डिलीवर हुआ, तो उसमें मोबाइल की जगह पत्थर निकले. अनुज ने जो फोन ऑडर्र किया था उसकी कीमत 3,710 रुपये थी. फिलहाल अनुज ने साइट पर शि‍कायत दर्ज करा दी है.

Advertisement
Advertisement