राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल @OfficeOfRG की पॉपुलैरिटी पिछले दिनों काफी बढ़ गई है. हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी पॉपुलैरिटी के पीछे रूस, इंडोनेशिया और कजाकिस्तान से ऑटोमेटेड रोबोटिक हैंडल का हाथ है. इस मामले पर बीजेपी की तरफ से सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर वार किया.
स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए कहा कि लगता है राहुल रूस, इंडोनेशिया और कजाकिस्तान में चुनाव जीतना चाहते हैं?? हालांकि कांग्रेस ने भी तुरंत रिप्लाई करते हुए कहा कि ''जब आप हैं तो हमें दूसरे की क्या जरूरत?'' कांग्रेस के सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदाना ने इस ट्वीट के साथ बीजेपी पर करारा पलटवार किया.दिव्या स्पंदाना ने यह भी कहा कि यह खबर गलत तथ्यों पर आधारित है. दिव्या ने ट्वीट करते हुए कहा आपकी आईएंडबी मंत्रालय और बोट्स जनता पार्टी को खुश करने की ललक देखी जा सकती है.
Perhaps @OfficeOfRG planning to sweep polls in Russia, Indonesia & Kazakhstan ?? #RahulWaveInKazakh https://t.co/xVanl2mKGh https://t.co/Yhl1oAGqOg
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 21, 2017
आपको बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हालिया कई ट्वीट को हजारों लाइक्स और रीट्वीट मिले हैं. खासकर ट्रंप और पाकिस्तान के संबंध में किए गए ट्वीट '' मोदी जी जल्दी देखिए प्रेसिडेंट ट्रंप को एक और बार गले लगाने की जरूरत है'' को सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया.इस ट्वीट को अबतक 30 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है.
Why do we need them when we have you? 😀 https://t.co/2lGH49maeD
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) October 21, 2017
ऐसे में बीजेपी भी अब कोई मौका नहीं चुकना चाहती है. यही वजह है कि स्मृति ईरानी ने #RahulWaveInKazakh के साथ अपना ट्वीट किया था. वहीं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी राहुल गांधी की पॉपुलैरिटी वाली रिपोर्ट का सहारा लेते हुए कांग्रेस पर वार किया. राठौर ने ट्वीट करते हुए कहा कि ''अगर ऐसा खेल में हुआ होता तो यह डोपिंग की श्रेणी में आता. अरे रुकिए 'डोप' से आपको कुछ याद आया''.
In sports, this would come under ‘Doping’.... hey wait!🤔does ‘dope’ remind you of someone 😄 https://t.co/xulfk1ENtI
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) October 21, 2017
वहीं बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस मामले पर आजतक से कहा कि स्मृति ईरानी को राहुल गांधी को ट्रोल करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बस एक खबर शेयर की है कि आजकल राहुल गांधी पॉपुलर क्यों हैं?
वहीं राजीव शुक्ला ने इस मामले पर कहा है कि बीजेपी राहुल गांधी से डर गई है. राजीव शुक्ला ने कहा कि ''मुझे यह नहीं समझ में आ रहा है कि भाजपा के नेता इतना क्यों परेशान हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाइम स्क्वायर से भाषण दे सकते हैं पर अगर राहुल गांधी को विदेश से ट्वीट मिलते हैं तो उनको हजम नहीं हो रहा है. बीजेपी नेता राहुल गांधी से डरे हुए हैं.'' कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने पूछा कि आखिर बीजेपी क्यों इतनी बौखलाई हुई है? पहले इनको लगता था कि यह खुद किंग ऑफ ट्वीट हैं, लेकिन जनता इनके भाषणों से अब पक चुकी है. अब उनको लग रहा है कि जो राहुल गांधी कह रहे हैं, वह सही है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने आजतक से कहा कि जो मुद्दे राहुल गांधी ट्वीट के विषय से उठा रहे हैं उसका जवाब ना भाजपा देना चाहती है ना प्रधानमंत्री देना चाहते हैं. ऐसे में भाजपा मुद्दों को भटकाने की कोशिश कर रही है. अगर मैं राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करता तो मैं कजाकिस्तान हो जाता हूं?