आम आदमी पार्टी (आप) बीजेपी का विकल्प नहीं बन सकती. यह कहना है बीजेपी की उपाध्यक्ष स्मृति ईरानी का. स्मृति ईरानी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी की यात्रा को विरोधाभासों से भरा हुआ बताया और कहा कि इस पार्टी के शानदार आगाज के बावजूद इस बात की बहुत कम संभावना दिखती है कि लोकसभा चुनावों में वह बीजेपी का विकल्प बनकर उभरे.
स्मृति से जब पूछा गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में क्या AAP बीजेपी के वोटों में सेंध लगाएगी, तो उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि AAP सिर्फ नई दिल्ली तक ही सीमित है. हमने बूथ स्तर पर अपनी शक्ति बढ़ाने पर जोर दिया है और हम अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करने के लेकर आश्वस्त हैं.'
स्मृति से जब पूछा गया कि क्या AAP कांग्रेस और बीजेपी दोनों का विकल्प बन सकती है तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुझे ऐसी संभावना नहीं दिखती. स्मृति ने कहा कि एक नई पार्टी का उभरना लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए हमेशा ही अच्छा रहता है.
स्मृति ईरानी कोलकाता में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थीं. इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'लेकिन अगर आप उन (AAP) को देखेंगे, तो उन्होंने सभी नेताओं को भ्रष्ट बताकर शुरुआत की थी और अब वे खुद ही नेता बन गए हैं. उनके सफर में यह विरोधाभास बिल्कुल साफ नजर आता है.'
उन्होंने कहा, 'अब उनका सही रूप से मूल्यांकन होगा कि वह सरकार में आने के बाद लोगों की कैसी सेवा करते हैं.' उन्होंने AAP के उस आरोप को भी खारिज किया है, जिसमें उसने कहा था कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है.
स्मृति ने कहा, 'मैं समझती हूं कि कुछ राजनीतिक संस्थाएं हैं जो सनसनी फैलाने में यकीन करती हैं. जब एक संपादक ने AAP से सुबूत पेश करने को कहा तो वे इसे टाल गए.' बीजेपी की जीत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी पर स्मृति ने कहा कि उन्हें हम पर टिप्पणी करने के बजाय अपने राज्य पर ध्यान देना चाहिए.