आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में सोमवार की सुबह एक होटल की दो मंजिला इमारत के ढह जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. राष्ट्रपति रोड पर स्थित सिटी लाइट होटल की इमारत सुबह 6.30 बजे भरभरा कर गिर गई.
पुलिस, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के अधिकारी, फायर ब्रिगेड और सीआईएसएफ के जवान मलबा हटाने और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव काम में लगे हुए हैं.
हैदराबाद पुलिस प्रमुख ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि होटल के रसोई घर वाले स्थान पर मलबे में और भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका हैं.
घटनास्थल पर मौजूद जीएचएमसी के आयुक्त एम टी कृष्ण बाबू ने बताया कि इस इलाके में कई पुरानी इमारतें हैं और उनके मालिकों को इस संबंध में नोटिस जारी किए गए थे. उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई इमारत भी इसी सूची में शामिल थी या नहीं.