scorecardresearch
 

जाफराबाद में 4 मंजिला इमारत ढही, 1 की मौत

बीती रात दिल्‍ली के जाफराबाद इलाके में 4 मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में फरमान नाम के शख्स की मौत हो गई. हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए, जिसमें से 2 की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

Advertisement
X
जाफराबाद में इमारत ढही
जाफराबाद में इमारत ढही

बीती रात दिल्‍ली के जाफराबाद इलाके में 4 मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में फरमान नाम के शख्स की मौत हो गई. हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए, जिसमें से 2 की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

10 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 2 लोग अभी भी फंसे हुए हैं. प्रशासन की मानें तो बिल्डिंग को सीज कर दिया गया था. क्योंकि बिल्डिंग में दरार आ गई थी. शुक्रवार को ही बिल्डिंग को नोटिस दिया गया था. पुलिस की मौजूदगी में मजदूर काम कर रहे थे.

फिलहाल बचाव और राहत का कार्य चल रहा है. मलबा इस तरह से हटाया जा रहा है कि कोई दबा हो तो उसे सुरक्षित निकाल लिया जाए. इमारत का मालिक मिराजुद्दीन नाम का व्‍यक्ति है.

Advertisement
Advertisement