scorecardresearch
 

मुंबई: मीका गिरफ्तार, 4 घंटे बाद हुए रिहा

विवादों में रहने वाले मशहूर गायक मीका एक बार फिर मुसीबत में घिर गए हैं. मीका इस बार फेमा उल्लंघन के मामले मे फंसे हैं. बैकॉक से लौटे मीका को मुबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया और 4 घंटे गहन पूछताछ के बाद रिहाई दी. मीका के पास सीमा से ज्यादा विदेशी रकम और नगदी बरामद हुई.

Advertisement
X
मीका सिंह
मीका सिंह

विवादों में रहने वाले मशहूर गायक मीका एक बार फिर मुसीबत में घिर गए हैं. मीका इस बार फेमा उल्लंघन के मामले मे फंसे हैं. बैकॉक से लौटे मीका को मुबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया और 4 घंटे गहन पूछताछ के बाद रिहाई दी. मीका के पास सीमा से ज्यादा विदेशी रकम और नगदी बरामद हुई.

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बीती रात न सिर्फ गायक मीका सिंह से पूछताछ की, बल्कि उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया. हालांकि करीब 4 घंटे की गहन पूछताछ के बाद मीका सिंह रिहा भी हो गए लेकिन कई घंटे तक गिरफ्तार रहने की जिल्लत झेलने के बाद.

बुधवार शाम करीब 7.30 बजे मीका सिंह एक निजी विमान कंपनी के फ्लाइट से बेकॉक से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से बाहर निकलने से पहले कस्टम विभाग के अफसरों ने मीका की तलाशी ली तो
उनके पास से 12000 हजार अमेरिकी डॉलर निकले और 3 लाख की भारतीय करेंसी बरामद हुई. जब मीका से इस रकम के बारे में पूछा गया तो वो साफ साफ जवाब भी नहीं दे पाए कि ये रकम उन्होंने कहां और कैसे हासिल की?

कस्टम विभाग के नियमों के मुताबिक विदेश से आने वाले तमाम भारतीय नागरिकों के लिए अपने पास मौजूद रकम का खुलासा करना वैसी स्थिति में जरुरी है जब वो साढ़े सात हजार से ज्यादा भारतीय करेंसी और पांच हजार से ज्यादा अमेरिकी करेंसी ढो रहे हैं.

Advertisement

लेकिन मीका के पास लिमिट से काफी ज्यादा रकम होने के बावजूद उन्होंने कस्टम विभाग के सामने इसका खुलासा नहीं किया था. कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जब मीका से इस बारे में पूछताछ हुई तो भी उनका जवाब संतोषजनक नहीं था. इसके बाद बॉलीवुड के मशहूर गायक मीका सिंह को फेमा कानून के उल्लंघन के आरोप पर गिरफ्तार कर लिया गया.

कस्टम विभाग ने गायक मीका सिंह को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन जिस तरह के फेमा कानून के उल्लंघन का मामला बना, उसके तहत बहुत देर तक मीका को गिरफ्तार नहीं रखा जा सकता था, लिहाजा गहन पूछताछ के बाद जमानत देने की प्रक्रिया शुरु हुई और करीब 4 घंटे के बाद मीका कस्टम विभाग के चंगुल से छूट गए. रिहाई से पहले मीका को 50 हजार का मुचलका भी भरना पड़ा.

 

Advertisement
Advertisement