scorecardresearch
 

मीका की आवाज है सबसे जुदा: अमिताभ बच्‍चन

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन गायक मीका सिंह से खासे प्रसन्न व प्रभावित हैं, जिन्होंने फिल्म 'डिपार्टमेंट' में उनके लिए 'कम्मो' गाना गाया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन गायक मीका सिंह से खासे प्रसन्न व प्रभावित हैं, जिन्होंने फिल्म 'डिपार्टमेंट' में उनके लिए 'कम्मो' गाना गाया है.

अपने ब्लॉग बिगबी डॉट बिगअड्डा डॉट कॉम पर अमिताभ ने लिखा है, 'फिल्म उद्योग के कई लोकप्रिय गानों को आवाज देने वाले मीका ने मेरे लिए 'डिपार्टमेंट' में 'कम्मो' गाया. उनकी आवाज विशिष्ट व सबसे अलग है. मैं उसे शुरू से सुनता आ रहा हूं.'

अमिताभ बच्‍चन ने लिखा, 'वह (मीका) अक्सर अपनी चिंताओं व स्नेह को लेकर संदेश भेजते हैं. वे स्टेज शो के दौरान मेरे गाने गाते हैं. मैं इसके लिए उनका आभारी हूं. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.'

Advertisement
Advertisement