scorecardresearch
 

सात महीने से लापता सिक्किम की महिला टीचर का कंकाल सिलीगुड़ी के घर से बरामद, मचा हड़कंप

सिक्किम की एक शिक्षिका पासांग डोमा शेरपा सात महीने पहले लापता हो गई थीं. अब उनका संदेहास्पद कंकाल सिलीगुड़ी के एक बंद घर से बरामद हुआ है. पुलिस ने डीएनए जांच के लिए कंकाल भेजा है. महिला के साथ क्या हुआ, यह अभी रहस्य बना हुआ है. पुलिस को शक है कि घर में उसके साथ कोई पुरुष भी रहता था.

Advertisement
X
7 महीने से लापता महिला का कंकाल मिला
7 महीने से लापता महिला का कंकाल मिला

सिक्किम से लापता एक महिला शिक्षिका का रहस्यमयी मामला तब और गहरा गया जब सात महीने बाद उसका संदेहास्पद कंकाल सिलीगुड़ी के एक बंद मकान से बरामद किया गया. मृतका की पहचान सिक्किम के नामची स्थित एक स्कूल में पढ़ाने वाली पासांग डोमा शेरपा के रूप में की जा रही है.

सिक्किम पुलिस पिछले सात महीनों से पासांग की तलाश में जुटी हुई थी. जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शिक्षिका सिलीगुड़ी के एक मकान में भी रहती थी. इसी आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को उस मकान पर छापा मारा. जब मकान का ताला तोड़कर पुलिस अधिकारी अंदर दाखिल हुए तो उन्हें एक कंकाल मिला.

सात महीने बाद मिला लापता महिला का कंकाल

पुलिस को आशंका है कि यह कंकाल पासांग डोमा शेरपा का ही है. हालांकि इसकी पुष्टि के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी. कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.

सूत्रों के अनुसार, पासांग के साथ उस घर में कोई पुरुष भी रहता था. पुलिस अब उस व्यक्ति की पहचान और भूमिका को लेकर जानकारी जुटा रही है. इस मकान की पहले भी तलाशी ली गई थी, लेकिन कंकाल उस समय नहीं मिला.

Advertisement

पुलिस ने मामले की जांच गंभीरता से शुरू की

फिलहाल यह रहस्य बना हुआ है कि शिक्षिका की मौत कैसे हुई और उनका शव घर में क्यों और कैसे छुपा रहा. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और कई पहलुओं पर काम किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement