scorecardresearch
 

शिवसेना की श्रद्धा जाधव मुंबई की मेयर बनीं

शिवसेना की श्रद्धा जाधव मुंबई की नई महापौर चुन ली गई हैं. मंगलवार को एक कड़े मुकाबले में शिवसेना ने कांग्रेस उम्‍मीदवार को हरा दिया.

Advertisement
X

शिवसेना की श्रद्धा जाधव मुंबई की नई महापौर चुन ली गई हैं. मंगलवार को एक कड़े मुकाबले में शिवसेना ने कांग्रेस उम्‍मीदवार प्रेसिला कदम को हरा दिया. एमएनएस पार्षद वोटिंग के दौरान नदारद थे.

इससे पहले सोमवार को सेना नेता रामदास कदम ने कहा था कि हम मेयर का चुनाव जरूर जीतेंगे.

अगर बीएमसी के मेयर चुनाव में आंकड़ो को समझने की कोशिश करें तो तस्वीर कुछ ऐसी बनती है बीएमसी में कुल 227 पार्षद हैं जिनमें शिवसेना के 81 बीजेपी के 29 कांग्रेस के 73 एनसीपी के 14, एमएनएस और समाजवादी पार्टी के 7- 7 पार्षद है वहीं अरुण गवली की पार्टी अखिल भारतीय सेना के 2 आरपीआई के 3 बीएसपी का एक और दो पार्षदों को वोट का अधिकार नही है.

Advertisement
Advertisement