शिवसेना की श्रद्धा जाधव मुंबई की नई महापौर चुन ली गई हैं. मंगलवार को एक कड़े मुकाबले में शिवसेना ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रेसिला कदम को हरा दिया. एमएनएस पार्षद वोटिंग के दौरान नदारद थे.