राजधानी दिल्ली में मंगलवार दोपहर शास्त्री भवन में अचानक आग लग गई. इतनी महत्वपूर्ण जगह पर आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. आग किन कारणों से लगी, अभी इसका पता नहीं चल सका है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझाई.
इधर राहुल गांधी ने आग की खबर ट्वीट करते हुए कहा कि जलती हुई फाइलें भी आपको नहीं बचा पाएंगी मोदी जी. आपके न्याय का दिन आ रहा है. राहुल गांधी के ट्वीट ने इस घटना को सियासी मायने दे दिए हैं. फिलहाल अभी आग बुझाने का काम तेजी से जारी है.
शास्त्री भवन में कई अहम मंत्रालय मौजूद हैं. यहां मानव संसाधन विकास मंत्रालय, कानून मंत्रालय, कंपनी मामलों का मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय समेत कुछ और मंत्रालय हैं, जिनकी कई फाइलें यहां मौजूद हैं.
Modi ji burning files is not going to save you. Your day of judgement is coming. https://t.co/eqFvTJfDgY
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2019
अभी तक आग में किसी प्रकार के जानी नुकसान की खबर नहीं है. आग से कितना नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चल सका है.
वहीं राहुल गांधी के दावे को फायर विभाग ने खारिज कर दिया है. फायर ऑफीसर आर मीना ने आग के मामले में जानकारी देते हुए कहा कि आग बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर रखे कबाड़ में लगी थी. उन्होंने बताया कि कबाड़ में कूलर और इलेक्ट्रिक वायर पड़े हुए थे. उन्होंने कहा कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के ट्वीट पर तंज कसा है. उन्होंने मुंगेरीलाल कहते हुए कहा कि आप फैसले के दिन मोरल विक्ट्री के लिए खुद को तैयार करें.Curious case of....
.....I admire your prolific mind Mr. Mungerilal!
Get yourself ready for a huge moral victory on the judgment day! https://t.co/kJlZp7dRj1
— Chowkidar Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 30, 2019