scorecardresearch
 

JNU छात्र संघ के अध्यक्ष और संयुक्त सचिव के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज

देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की लैंगिक संवेदनशीलता समिति में विश्वविद्यालय छात्र संघ में पदों पर आसीन दो छात्रों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का एक मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X

देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के अध्‍यक्ष और संयुक्‍त सचिव के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है.

जेएनयूएसयू के अध्यक्ष अकबर चौधरी और संयुक्त सचिव सरफराज अहमद के खिलाफ यूनिवर्सिटी की जेंडर सेंसटाइजेशन कमेटी अगेंस्ट सेक्सुअल हैरासमेंट में 24 जुलाई को एक शिकायत दर्ज करायी गयी है.

यह मामला रविवार को उस समय सामने आया जब विश्वविद्यालय परिसर में लगाये गये पोस्टरों में दो छात्र नेताओं ने यौन उत्पीड़न के आरोपों का खंडन किया.

चौधरी और हामिद द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है ‘हम लोग अपने खिलाफ जीएससीएएसएच में दायर एक शिकायत के बारे में छात्र समुदाय को सूचना देना चाहते हैं. हम लोगों को इस शिकायत के बारे में 24 जुलाई को सूचना दी गयी और इससे हम लोग चौंक गये.’

उन्होंने कहा है ‘अगर जेएससीएएसएच शिकायत पर जांच करती है तो हम लोग जेएनयूएसयू और अपने संगठन में अपने पदों से इस्तीफा दे देंगे और जांच में पूरा सहयोग करेंगे.’ इस बीच जीएससीएएसएच के सदस्यों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है.

Advertisement

हालांकि जीएससीएएसएच के एक सदस्य ने बताया कि इस मामले को देखने के लिए एक समिति गठित की जाएगी. सदस्य ने बताया कि इस सप्ताह शिकायत जांच कमेटी की बैठक होगी और बाद में मामले की विस्तृत जांच की जाएगी.

Advertisement
Advertisement