यूपी के बदायूं में एक महिला ने BJP नेता पर यौन शोषण करने और वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. आरोपी नेता BSP के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुका है.
एसएसपी से की गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि नेता ने मोबाइल से अश्लील क्लिप बनाकर उसका जीवन बर्बाद कर देने की धमकी दे रहा है. SSP ने केस दर्ज करके आगे कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है.
मामला बदायूं में मालगोदाम रोड पर रहने वाली शिक्षित व उच्च वर्ग की एक महिला से जुड़ा है. महिला का कहना है कि उसके पति और उमेश राठौर ने साझेदारी में हजरतपुर थाना क्षेत्र के सैंजनी में भट्टा बनाया था. इसके बाद उमेश उसके घर आने-जाने लगा. आरोप है कि 14 फरवरी, 2009 को उसके पति भट्टे पर और बच्चे स्कूल गए थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उमेश राठौर उसके घर आ गया. उसे बैठाने के बाद जब वह पानी लाने को मुड़ी, तभी पीछे से उसके मुंह व नाक को रुमाल से दबा दिया गया, जिससे वह कुछ ही देर में अचेत हो गई.
महिला का आरोप है कि नेता ने बेहोशी की अवस्था में उसका यौन उत्पीड़न किया. उसने मोबाइल क्लिप दिखाकर धमकाया. उसने बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी.
शुरू में लोक-लाज के डर से पीड़िता ने मुंह नहीं खोला. बाद में वह अक्सर उसका यौन शोषण करने लगा. जब वह जिंदगी से तंग आ गई, तो छुटकारा पाने का प्रयास करने लगी और उमेश राठौर का विरोध करने लगी. तब जाकर पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर उमेश राठौर के चंगुल से छुटकारा दिलाने और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराने की गुहार लगाई.
बहरहाल, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदम दर्ज कर लिया है. पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है.