scorecardresearch
 

लागू रहेगा वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सेवा पर बढ़ा हुआ टैक्स

वैष्णो देवी जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा पर बढ़ा हुआ टैक्स वापस नहीं होगा. राज्य के वित्त मंत्री डॉ. हसीब ने मंगलवार को यह साफ कर दिया.

Advertisement
X

वैष्णो देवी जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा पर बढ़ा हुआ टैक्स वापस नहीं होगा. राज्य के वित्त मंत्री डॉ. हसीब ने मंगलवार को यह साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में सभी कमर्शियल हेलीकॉप्टर सेवाओं पर सर्विस टैक्स लागू है. इसलिए इसे वापस नहीं लिया जा सकता. सरकार ने वैष्णो देवी जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने वाले श्रद्धालुओं से साढ़े बारह फीसदी सर्विस टैक्स लागू किया है

घाटी में हर जगह लागू है सर्विस टैक्स
वित्त मंत्री ने कहा कि घाटी में रोपवे और केबल कार सेवाओं पर भी सर्विस टैक्स वसूला जाता है. फिर भले ही उनका इस्तेमाल पर्यटक करें या श्रद्धालु. किसी एक रूट विशेष पर टैक्स बढ़ाने का कोई सवाल ही नहीं है.

गुलमर्ग और पहलगाम भी अछूते नहीं
मंत्री ने कहा कि गुलमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन केंद्रों पर भी यह टैक्स वसूला जाता है. किसी भी रूट पर सर्विस टैक्स लगने के बाद हेलीकॉप्टर के किराये में सिर्फ 130 रुपये ज्यादा लगते हैं.

CM ने कहा था- वापस लो टैक्स
एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने वित्त मंत्री से यह टैक्स वापस लेने को कहा था. BJP इस बढ़े हुए टैक्स का शुरू से विरोध कर रही है. कांग्रेस ने इसे जजिया कर बताया था.

Advertisement
Advertisement