scorecardresearch
 

वैष्णो देवी बेस कैंप तक ट्रेन सेवा बहाल, श्रद्धालुओं में उत्‍साह

माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर के आधार शिविर कटरा के लिए ट्रेन सेवा बहाल हो गई है. इससे वैष्‍णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है.

Advertisement
X
माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर
माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर

माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर के आधार शिविर कटरा के लिए ट्रेन सेवा बहाल हो गई है. इससे वैष्‍णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है.

मंडल यातायात प्रबंधक आरएन मीणा ने कहा, ‘माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर के आधार शिविर कटरा के लिए ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई है. सभी ट्रेनें अब सुचारू रूप से चल रही हैं.’

गत गुरुवार को भारी बारिश के बाद जमीन खिसकने के बाद हाल में शुरू की गई उधमपुर-कटरा श्रीशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन के 500 यात्रियों के साथ फंस जाने के बाद ट्रेन सेवा बाधित हो गई थी. श्रीशक्ति एक्सप्रेस बुधवार को कटरा पहुंच गई, लेकिन बाढ़ के चलते वैष्णो देवी आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी के चलते ट्रेन लगभग खाली थी.

इस बीच रियासी जिले में त्रिकुटा की पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए तीर्थयात्रा सुचारू रूप से चल रही है. यह तीर्थयात्रा गत सोमवार को ही बहाल की गई थी. यात्रा बहाल होने के बाद से अभी तक पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं. अधिकारियों ने अब सांझी छत से नया मार्ग खोल दिया है, जिससे तीर्थयात्रियों को सुविधा हो सके.

Advertisement
Advertisement