पाकिस्तान ने वाघा सीमा पर शाम में नियमित तौर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये है.
पाकिस्तान रेंजर के उप महानिदेशक ब्रिगेडियर शफाकत खान ने कहा कि शाम के समय होने वाले समारोह के समय पाकिस्तान की ओर से किसी प्रतिबंधित संगठन की तरफ से वाघा सीमा पर कोई खतरा आसन्न नहीं है.
खान यहां 15 सदस्यीय एक शिष्टमंडल के साथ आये थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर परेड के लिए पहले ही अभेद्य सुरक्षा उपाय किये हैं.