सर सुंदर लाल चिकित्सालय बीएचयू में भर्ती दमोह (मध्य प्रदेश) निवासी फूलरानी (52) की मौत हो जाने के साथ ही वाराणसी विस्फोट में मरने वालों की संख्या दो तक पहुंच गई.
मंगलवार को यहां के शीतला घाट पर गंगा आरती के दौरान हुए विस्फोट में स्वास्तिका नाम की 11 महीने की एक बच्ची की घटना वाले दिन ही मौत हो गई थी. विस्फोट में 38 लोग घायल हुए थे.
बीएचयू अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष प्रभारी प्रोफेसर डीके सिंह ने बताया कि फूलरानी के सिर पर गहरी चोट लगी थी और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी हालत काफी खराब हो गई थी.
मंगलवार की रात फूलरानी के सिर का ऑपरेशन किया गया था लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. वह यहां डा. संपूर्णानंद संस्कृत विद्यालय में अध्ययनरत अपने बेटे प्रभु दयाल के बुलावे पर वाराणसी घूमने आई थी.
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने कल ही घायलों और मृतक स्वास्तिका के परिजनों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित सहायता राशि दी थी. फूलरानी को 50 हजार रुपये की राशि दी गई थी.