मुजफ्फरनगर दंगे पर आज तक के स्टिंग 'ऑपरेशन दंगा' का गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया. दंगों पर दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने स्टिंग का संज्ञान लेते हुए यूपी सरकार को नोटिस पर जवाब देने को कहा.
दरअसल, कई जनहित याचिकाओं में आज तक के 'ऑपरेशन दंगा' का जिक्र था, जिसके बाद कोर्ट ने यूपी सरकार को अगली सुनवाई में नोटिस पर जवाब देने को कहा. इसके जवाब में यूपी सरकार के वकील ने कोर्ट में कहा कि उनके पास इस स्टिंग की सीडी है. लेकिन वे न्यूज चैनल से पूरे स्टिंग ऑपरेशन के ट्रांसक्रिप्ट की मांग करेंगे.
EXCLUSIVE: जानें क्यों और कैसे भड़का दंगा
ऑपरेशन दंगा, मुजफ्फरनगर दंगों पर आज तक का सबसे बड़ा खुलासा. इस स्टिंग ऑपरेशन में आज तक पर दंगों की हर परत की पोल मुलायम सिंह और अखिलेश के अफसरों ने खोली थी. इस ऑपरेशन में दंगास्थल पर तैनात पुलिसवालों ने दंगों का सच उजागर किया था कि कैसे उनपर दबाव था. पुलिसवालों ने बताया था कि इन दंगों में किस हद तक सियासी दखल था.
ऑपरेशन दंगा में सामने आया था आजम का नाम
मुजफ्फरनगर दंगों पर आज तक के ऑपरेशन दंगा में आजम का नाम सामने आने के बाद सवालों के घेरे आए उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान ने सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें मुजफ्फरनगर दंगों के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता. उन्हें बदनाम करने की साजिश हो रही है और यूपी के किसी भी दंगे उनका हाथ नहीं है.
3 विधायकों की हुई थी गिरफ्तारी
इस मामले में अब तक 16 आरोपियों में 3 विधायकों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार विधायकों में 2 विधायक बीजेपी के जबकि एक विधायक बीएसपी के हैं. इनमें से बीजेपी विधायक सुरेश राणा और बीएसपी विधायक नूर सलीम को जमानत मिल चुकी है जबकि बीजेपी विधायक संगीत सोम पर यूपी सरकार ने रासुका लगाया है और उन्हें फिलहाल जमानत नहीं मिली है.
अखिलेश ने स्टिंग को बताया सोची समझी साजिश
मुजफ्फरनगर में हुए सांप्रदायिक दंगों पर आज तक द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन से तिलमिलाए यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने अपने मंत्री आजम खान का बचाव करते हुए मीडिया पर ही निशाना साधा था. अखिलेश ने कहा था कि ये स्टिंग ऑपरेशन एक एजेंडे के साथ सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है. विधानसभा में अखिलेश ने बयान देते हुए कहा था कि कुछ राजनीतिक दलों ने राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की है. आजतक के स्टिंग पर भड़कते हुए अखिलेश ने कहा था कि स्टिंग ऑपरेशन कट एंड पेस्ट जॉब है.