scorecardresearch
 

व्यंग्य: सियासत का साप्ताहिक राशिफल [24 से 30 अगस्त]

दशरथ मांझी के लिए भारत रत्न की मांग करने वाले जीतन राम मांझी इस हफ्ते खुद पर एक फिल्म बनाने की जिद कर सकते हैं. काफी हद तक संभव है मांझी दावा करें कि नीतीश जैसे पहाड़ को हटाकर नौ महीने में दलितों के लिए सियासी रास्ता बनाना पहाड़ तोड़ने से कम है क्या?

Advertisement
X
तारे सितारे
तारे सितारे

दशरथ मांझी के लिए भारत रत्न की मांग करने वाले जीतन राम मांझी इस हफ्ते खुद पर एक फिल्म बनाने की जिद कर सकते हैं. काफी हद तक संभव है मांझी दावा करें कि नीतीश जैसे पहाड़ को हटाकर नौ महीने में दलितों के लिए सियासी रास्ता बनाना पहाड़ तोड़ने से कम है क्या?

मेष : केदारनाथ यात्रा पर जा सकते हैं जेटली
कुछ ग्रहों की कुदृष्टि के चलते ये हफ्ता प्यार मोहब्बत के मामलों पर भारी पड़ सकता है. बिहार में लालू-नीतीश गठबंधन भी इससे प्रभावित हो सकता है. दरअसल, नीतीश की कैंपेन टीम ने उन्हें समझाया है कि लालू, मोदी नहीं बल्कि उनके कंधे पर बंदूक रख नीतीश की ही मिमिक्री कर रहे थे. राशि के दसवें घर में बैठा राहु लालू से केजरीवाल के खिलाफ भी बयान दिलवा सकता है - जो नीतीश को नागवार गुजरेगा. पटना रैली से पहले तनाव इस कदर बढ़ सकता है कि गठबंधन पर पुनर्विचार तक की स्थिति आ सकती है. इतना ही नहीं केजरीवाल और नीतीश के रिश्तों पर भी ग्रहों का असर रहेगा - क्योंकि बोलने के लिए अगर पर्चा मिले तो केजरीवाल उसे सरेआम फाड़ कर फेंक सकते हैं.

Advertisement

अरुण जेटली के इस हफ्ते तीर्थ यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं - और वो केदारनाथ का रुख कर सकते हैं जिसके चलते कांग्रेस को सावधान रहना होगा.

वृष : वसुंधरा और स्मृति ईरानी में बढ़ सकता है मनमुटाव
नवाज शरीफ को बराक ओबामा का न्योता नहीं मिलने के पीछे ज्योतिष के हिसाब से अलग वजह नजर आ रही है. ओबामा को लगता है कि जब नवाज से बातचीत का कोई फायदा ही नहीं तो क्यों न सीधे राहील शरीफ से बात की जाए.

एक छोटी सी विदेश यात्रा का योग तो उमर अब्दुल्ला के लिए भी बन रहा है. अगर इसे समझने की कोशिश करें तो वो एक दिन के लिए इस्लामाबाद भी जा सकते हैं - हालांकि उनके पिता इसके खिलाफ हैं. दोनों में इस बात पर भी ठन सकती है कि बातचीत दिल्ली में होनी चाहिए या इस्लामाबाद में. वरुण गांधी के लिए सतर्कता बरतने का समय है - उनके विरोधी पुराने अदालती मामले फिर से खुलवाने का प्रयास कर सकते हैं - और संभव है इसकी वजह से वो बिहार में चुनाव प्रचार करने न जा पाएं.

उमा भारती की कुंडली में लग्न में बृहस्पति बैठे हैं, जिस पर राहु की दृष्टि थी और राहु की अंतरदशा इसी हफ्ते खत्म हो रही है. उमा भारती को इसका फायदा मिलना तय है. बीजेपी का संकेत मिलते ही वो मायावती और मुलायम के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं.

Advertisement

वसुंधरा राजे सिंधिया और स्मृति ईरानी में मनमुटाव के संकेत हैं. वसुंधरा को इस बात का शक हो चला है कि ईरानी के प्रभाव के चलते ही राजस्थान के उस ज्योतिषी ने मध्य प्रदेश में शॉर्ट कट पूजा करा दी. वसुंधरा को लग रहा है कि पूजा में कमी के चलते ही चुनाव नतीजे पूरी तक उनके हक में नहीं रहे.

मिथुन : कीर्ति आजाद के पीछे लग सकते हैं आस्तीन के सांप
बीजेपी की महिला ब्रिगेड से बचाव के लिए कांग्रेस उसी तांत्रिक से संपर्क की कोशिश में है जिसने वसुंधरा के लिए पूजा कराई. इसका जिम्मा भी मना करने के बावजूद दिग्विजय ने ज्योतिरादित्य से खुद अपने हाथ में ले लिया है. कीर्ति आजाद को इस हफ्ते खास सावधानी बरतनी होगी. सुषमा स्वराज के मामले में जिन आस्तीन के सांपों को उन्होंने जिम्मेदार ठहराया था - अब वे उन्हीं के पीछे लग सकते हैं.

कर्क : वीकेंड आते आते नया धमाका कर सकते हैं डोभाल
मित्र ग्रह के साथ केतु की युति के चलते अजीत डोभाल को बृहस्पति की दृष्टि का पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा है. शनि के अच्छे प्रभाव के चलते सरताज अजीज उनके तिकड़मों से बच निकलने में कामयाब रहे. वीकेंड आते आते डोभाल कोई नया धमाका कर सकते हैं - लेकिन बयान देते वक्त मंत्रियों को इस बार विशेष सावधानी बरतनी होगी - नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं. डोभाल अपनी गतिविधियों से जुड़ी सारी बातें कहने के लिए संबित पात्रा को मांग सकते हैं.

Advertisement

घटती लोकप्रियता से परेशान हिलेरी क्लिंटन मोदी से मदद मांग सकती हैं. आरा में मोदी के भाषण का वीडियो देखने के बाद हिलेरी ने इसके लिए ओबामा को फोन भी किया था. ग्रह दशा संकेत दे रहे हैं कि हिलेरी को ललित मोदी से सतर्क रहना होगा.

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं.

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement