scorecardresearch
 

व्यंग्य: PM मोदी के नीले सूट की नीलामी

राजनीति भी कमाल की चीज है बड़े-बड़ों के कपडे उतरवा देती है और बड़े-बड़ों के कपड़े बिकवा देती है, प्रधानमंत्री का नीला सूट नीलाम हो गया,प्रधानमंत्री का पहना हुआ सूट बिकते देखना भी अलग ही अनुभव था, करोड़ों में बात जाती है वरना हमारे पहने कपड़ों के बदले तो एक बरनी और कांच की दो कटोरियां ही आती हैं.

Advertisement
X
मोदी का नामधारी सूट
मोदी का नामधारी सूट

राजनीति भी कमाल की चीज है बड़े-बड़ों के कपडे उतरवा देती है और बड़े-बड़ों के कपड़े बिकवा देती है, प्रधानमंत्री का नीला सूट नीलाम हो गया,प्रधानमंत्री का पहना हुआ सूट बिकते देखना भी अलग ही अनुभव था, करोड़ों में बात जाती है वरना हमारे पहने कपड़ों के बदले तो एक बरनी और कांच की दो कटोरियां ही आती हैं.

हम प्रधानमंत्री से जल सकते हैं उनके लिए खुश हो सकते हैं या तीसरी कांच की कटोरी लेने के लिए मोलभाव कर सकते हैं, पहली स्थिति में हम बुद्धिजीवी दिखेंगे, दूसरी स्थिति में खुश और तीसरी स्थिति में फायदे में. सूट विवादित था जहां तक है दाम की वजह से विवादित था या शायद उस पर छपे नाम की वजह से. नाम की वजह से ही होगा वर्ना जितना बताया जा रहा उस दाम के तो जैकेट-जूते फटकारते लोग उन्हीं के आस-पास नजर आते हैं.

एक वक्त था जब बैंकिंग का बड़ा स्कोप था फिर इंजीनियरिंग का भया, दसवीं पास होते ही हर कोई सॉफ्टवेयर इंजीनियर या इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहता, बोलने में अच्छा लगता है न, फिर एम.बी.ए. का दौर आया, आजकल स्कोप विवादों का है, मैं भी विवादित होना चाहता हूँ, विवाद न हों तो खाक ध्यान जाता कि प्रधानमंत्री ने क्या पहना था ?

Advertisement

तो सूट नीलाम हुआ और उससे मिले रूपए गंगा की सफाई में काम आएँगे गंगा की सफाई तो और भी कमाल का काम है, सौ साल बाद भी इस काम के वादे पर चुनाव लड़े जा सकते हैं, कई बार कुछ काम सिर्फ इसलिए होते-होते रह जाते हैं कि कहीं वो हो गए तो हम पुराने दिनों को याद न करते रह जाएं.जब गंगा गन्दी थी..जब देश में गरीब भी बसते थे..जब वहां मंदिर नहीं बन पा रहा था..जब कालाधन नही आया था..जब फ्री वाई-फाई नही मिलता था.. पढने में ही कैसा तो भी लगता है. सरकारें जनता का बड़ा ख्याल रखती हैं नॉस्टैल्जिक होने से बचाने को कई काम नहीं करती. ड्रेनेज,ट्रेन और ग्रेन तो कोई भी दे सकता है पुराने दिन कौन देगा? अच्छे दिनों से बेहतर पुराने दिन होते हैं,जब गंगा में मुर्दे बहते थे..सूट नीलाम हो गया,थोड़े काम और होंगे फिर शायद मुर्दे न बहे,घर बैठे आपको क्या फर्क पड़ता है? गंगा आप थोड़े गन्दी करते हैं न प्रधानमंत्री गन्दी करते हैं, शायद आप करते हैं. पर साफ़ प्रधानमंत्री करवाएंगे, सूट तो उनका करोड़ों में नीलाम हुआ न! 4.31 करोड़ जैसी रकम पढ़कर जानते हुए शंका सी होने लगती है करोड़ .31 के बाद लगा है या 4 के बाद.

Advertisement

प्रधानमंत्री का सूट चर्चा में आकर नीलाम हो गया, युवराज सिंह बिना चर्चा में आए नीलाम हो गए, युवराज के पिता नीलाम न होकर भी चर्चा में आ गए, संगकारा न चर्चा में आए न नीलाम हो पा आए, नीलाम न हो पाने का दुःख तब और सालता है जब आप सूट हो जाना चाहते हैं,कीमत तो मिले.पर सूट के नीलाम होते ही बाकी नेताओं ने भी अपनी चीजें नीलामी को दे डाली हैं, नए मुख्यमंत्री का मफलर है, बाबा का बाबा सूट है, बहन जी का पर्स है वो चप्पल है जो हवाई जहाजों से आती थी, एक और हैं वो युवा हैं पर बड़ी बुजुर्ग पार्टी ढ़ोते हैं, नीलामी को कुछ न दिया है पर लगता है पार्टी की बची-खुची नीलाम करके दम लेंगे.

 

Advertisement
Advertisement