जाने-माने शेफ संजीव कपूर वैसे तो लजीज डिश बनाने के लिए मशहूर हैं, लेकिन इन दिनों वो राजनीति से जुड़े ट्वीट के कारण चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, संजीव कपूर ने ट्विटर पर अंडे से बनी एक डिश शेयर की. जिसे उन्होंने नाम दिया 'Eggs Kejriwal'. इस ट्वीट के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्रोल करने लगे.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि 'Eggs Kejriwal'खाने के बाद हमें खांसी तो नहीं हो जाएगी तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह डिश खाने के बाद अंडे पड़ेंगे. हालांकि, संजीव कपूर ने इस ट्वीट पर कोई सफाई नहीं दी है. चुनावी मौसम होने के कारण लोग इसे राजनीति से भी जोड़कर देख रहे हैं.
Eggs Kejriwal - A unique take on eggs, making the perfect breakfast. #SKRecipes pic.twitter.com/xn3ePkc9Pa
— Sanjeev Kapoor (@SanjeevKapoor) March 9, 2019
लोग बोले- ममता फिश करी और मुलायम चिकन भी बनाओ....
संजीव कपूर के केजरीवाल एग ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स यह मांग भी करने लगे कि केजरीवाल पर जैसे अंडे की डिश बनाई है वैसे ही ममता कि फिश करी और मुलायम चिकन भी बनाओ.

बीजेपी के लिए खिचड़ी बना चुके हैं संजीव कपूर..
गौरतलब है कि शेफ संजीव कपूर 2017 में बीजेपी के एक कार्यक्रम में 5 हजार किलो खिचड़ी बनाकर सुर्ख़ियों में आए थे. यही नहीं, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर उनके लिए शाकाहारी खाना बनाने के लिए भी चर्चा में आ चुके हैं.