scorecardresearch
 

जानिए, संजय दत्त के केस में कब क्या हुआ...

संजय दत्त टाडा को आर्म्स एक्ट के तहत 6 साल की सजा सुनाई गई. हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा 5 साल कर दी.

Advertisement
X
संजय दत्त 42 महीनों में कई बार पैरोल पर भी जेल से बाहर आए हैं
संजय दत्त 42 महीनों में कई बार पैरोल पर भी जेल से बाहर आए हैं

साल 1993 मुंबई बम धमाकों के मामले की सुनवाई विशेष टाडा अदालत में 30 जून 1995 को शुरू हुई. करीब 12 साल बाद 18 मई 2007 को इस मामले की सुनवाई खत्म हुई. संजय दत्त टाडा के आरोपों से तो बरी हो गए, लेकिन उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत 6 साल की सजा सुनाई गई. हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा 5 साल कर दी. जानिए अभि‍नेता के केस में कब क्या हुआ-

12 मार्च 1993: मुंबई में सीरीयल बम धमाके हुए, जिनमें 257 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 713 लोग घायल हुए.

19 अप्रैल 1993: संजय दत्त को मुंबई धमाकों के लिए आए जखीरे में से एके-56 राइफल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. लेकिन 18 दिन के अंदर ही उनको जमानत भी मिल गई. 5 मई को संजय दत्त जमानत पर रिहा हुए.

Advertisement

28 अप्रैल 1993: संजय दत्त ने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया.

4 जुलाई 1994: संजय दत्त को दूसरी बार जेल जाना पड़ा. ट्रायल कोर्ट ने उनकी जमानत रद्द कर दी.

20 नवंबर 1994: संजय दत्त ने अपना कबूलनामा वापस लिया.

अक्टूबर 1995: दत्त ने चीफ जस्टि‍स को जमानत के लिए चिट्ठी लिखी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को जमानत दी.

18 अक्टूबर 1995: उन्हें जेल से रिहाई मिली. वो 12 महीने 18 दिन जेल में रहे.

31 जुलाई 1997: दत्त को तीसरी बार फिर जेल जाना पड़ा. इस बार वह 22 दिन जेल में रहने के बाद 22 अगस्त को रिहा हुए. लेकिन दो महीने बाद ही उन्हें चौथी बार जेल जाना पड़ा.

22 अक्टूबर 1997: जेल जाने के बाद एक बार फिर वो 29 नवंबर को जेल से रिहा होने में कामयाब रहे. चौथी बार उन्हें एक महीना 8 दिन की जेल काटनी पड़ी. यानी चार बार में कुल 17 महीने 6 दिन की साज संजय दत्त ने काटी.

नवंबर 2006: आर्म्स एक्ट के तहत अभिनेता को दोषी पाया गया, जबकि टाडा के तहत आरोपी.

जुलाई 2007: संजय दत्त को 6 साल कैद की सजा सुनाई गई.

अगस्त 2007: कोर्ट के आदेश के खिलाफ अभिनेता ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी.

Advertisement

नवंबर 2007: सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें रेगुलर बेल दी.

नवंबर 2011: सुप्रीम कोर्ट में संजय दत्त की अर्जी और मामले में 100 अन्य आरोपियों के खि‍लाफ सुनवाई शुरू हुई.

मार्च 2013: सुप्रीम कोर्ट ने दत्त की सजा एक साल कम की और चार हफ्ते के अंदर सरेंडर करने के आदेश दिए.

अक्टूबर 2013: संजय दत्त को पैर में दर्द के कारण जेल से 14 दिनों की छुट्टी मिली.

दिसंबर 2013: दत्त 28 दिनों की पैरोल पर रिहा हुए, जिसे बाद में पत्नी की इलाज के कारण 28 दिन और बढ़ाया गया.

अगस्त 2015: बेटी की नाक की सर्जरी के लिए 30 दिनों के पैरोल पर रिहा हुए.

जनवरी 2016: संजय दत्त अच्छे व्यवहार के कारण जेल से 8 महीने पहले रिहा करने का फैसला किया गया.

25 फरवरी 2016: संजय दत्त 42 महीने बाद पुणे की यरवदा जेल से आर्म्स एक्ट के तहत सजा पूरी कर रिहा हुए.

Advertisement
Advertisement