फिल्म अभिनेता संजय दत्त महाराष्ट्र की यरवदा जेल से गुरुवार सुबह रिहा हो जाएंगे. संजय दत्त 12 मार्च, 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में अवैध हथियार रखने के लिए पांच साल की बची सजा काटने के बाद रिहा होंगे.
एक अधिकारी ने कहा कि संजय 25 फरवरी को सुबह लगभग नौ बजे जेल से बाहर आएंगे और उनकी पत्नी मान्यता, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य उनकी अगवानी करेंगे.
संजय दत्त की रिहाई से उनके फैन्स बेहद खुश हैं. एक होटल के अधिकारी ने घोषणा की है कि जिस दिन संजय दत्त रिहा होंगे उस दिन 'चिकन संजू बाबा' डिश फ्री में खिलाई जाएगी.
Mumbai restaurateur to offer dish 'Chicken Sanju Baba' free of cost celebrating Sanjay Dutt's release on Thursday pic.twitter.com/L4Tvnk1sRN
— ANI (@ANI_news) February 23, 2016
एक सूत्र ने बताया कि जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से दत्त परिवार की ओर से प्रस्तावित एक छोटे स्वागत समारोह के अनुरोध को खारिज कर दिया, क्योंकि दत्त के तमाम फैन्स और मीडियाकर्मियों के वहां उपस्थित रहने की संभावना है.