सानिया मिर्जा महिला युगल के तीसरे दौर में सीधे सेटों में शिकस्त के साथ आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई जबकि अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी निराशा का सामना करना पड़ा. सानिया और स्पेन की उनकी जोड़ीदार वर्जीनिया रुआनो पास्कल को रूस की एलिसा क्लेबानोवा और इटली की फ्रांसेस्का शियावोन की सातवीं वरीय जोड़ी ने 6-4, 6-3 से हराया.
भारत को जूनियर वर्ग में भी निराशा का सामना करना पड़ा. रिषिका सुनकारा को लड़कियों के एकल वर्ग के पहले दौर में जापान की मीयू काटो के हाथों 4-6, 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी. लड़कों के वर्ग में वैदिक मुनशा को बेल्जियम के आर्थर डि ग्रीफ ने 6-4, 7-5 से हराया.
भारत की उम्मीदें अब लिएंडर पेस पर टिकी हैं जो सोमवार को पुरुष युगल में प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेलने उतरेंगे. पेस और चेक गणराज्य के लुकास डलूही की तीसरी वरीय जोड़ी को जान इसनर और सैम क्वेरी की गैरवरीय अमेरिकी जोड़ी का सामना करना है. पेस सोमवार को ही जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ मिश्रित युगल के दूसरे दौर का मैच भी खेलेंगे. उन्हें उज्बेकिस्तान की अकगुल अमानमुरादोवा और दक्षिण अफ्रीका के रिक डि वोएस्ट की जोड़ी से भिड़ना है.
जूनियर वर्ग के लड़कियों के युगल में रिषिका ने जापान की युकी ईटो के साथ जोड़ी बनाई है और उन्हें पहले दोर में जर्मनी की अन्ना और डेनमार्क की लीना फ्रेडसैम माई ग्रेज की छठी वरीय जोड़ी के खिलाफ खेलना है. दूसरी तरफ लड़कों के युगल में वैदिक चीन के चुहाम वांग के साथ जोड़ी बनाएंगे. इन दोनों को पहले दौर में ताइपे के लियांग ची हुआंग और जापान के याशुटाका उचियामा की चौथी वरीय जोड़ी के खिलाफ उतरना है.