भारत की सानिया मिर्जा आज यहां पहले दौर में 26वीं वरीय फ्रांस की अरावने रेजाई के हाथों सीधे सेटों में शिकस्त के साथ आस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हो गई. गैरवरीय भारतीय को मेलबर्न पार्क में दुनिया की 27वें नंबर की खिलाड़ी के हाथों एक घंटे और नौ मिनट में 4-6, 2-6 से सीधे सेटों में शिकस्त झेलनी पड़ी.
पहले सेट में कड़ा संघर्ष देखने को मिला और दोनों खिलाड़ियों को बराबर ब्रेक मिले. हालांकि सानिया ने सभी चार ब्रेक प्वाइंट गंवा दिये जबकि विरोधी खिलाड़ी ने एक ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाकर बढ़त बना ली.
दूसरे सेट में भी सानिया को चार ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन वह एक का ही फायदा उठा पाई जबकि उन्होंने तीन बार अपनी सर्विस गंवाई.
सानिया अब युगल मुकबाले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ उतरेंगी जहां स्पेन की वर्जीनिया रुआनो पास्कल के साथ उनको 10वीं वरीयता दी गई है. उन्हें पहले दौर में इंडोनेशिया की यायुक बासुकी और जापान की किमिको डेट क्रुम की जोड़ी का सामना करना है.